बीहट. बरौनी प्रखंड के नीरज भवन के सभागार में बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में आइटीसी वाश इंस्टिट्यूट के जिला को-ऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम कुमार,प्रखंड समन्वयक प्रियव्रत आजाद के अलावा महना, सिमरिया-2, बभनगामा, मैदाबभनगामा, बथौली पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सामाजिक कल्याण विभाग कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं नवाचार विजन फाउंडेशनकर्मी सम्मलित हुए. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ के द्वारा प्रखंड में चल रहे स्वच्छता कार्यों का प्रत्येक पंचायत के स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने पंचायत स्तर पर स्वच्छता से संबंधित आवश्यक सामग्री जैसे ठेला एवं इ-रिक्शा को दुरुस्त कराना, कर्मी का ड्रेस, जूता एवं अन्य उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. स्वच्छता कर्मियों को वार्ड में स्वच्छता कार्य के लिए विशेष अभियान चलाकर यूजर चार्ज को बढ़ाने, वार्ड स्वच्छता कर्मी के द्वारा प्लास्टिक का संग्रहण पर विशेष ध्यान देना,डब्ल्यूपीयू पर कचरा का संग्रह एवं नाडेप विधि से गीले कचरे से बेहतर जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया पर जोर देने का निर्देश दिया गया. पंचायत में समाजिक सुरक्षा का लाभ से जोड़ने के लिए मुखिया के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम करके जरुरत मंद को लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया. नवाचार फाउंडेशन के द्वारा सरपंच संवाद मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी दी गयी एवं सभी मुखिया को इससे जोड़ा गया. बीडीओ ने बताया कि इस मोबाइल एप के द्वारा देश के सभी पंचायत को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

