डंडारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जानने के लिए बच्चों, अभिभावकों सहित शिक्षकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. मैट्रिक रिजल्ट की मुख्य विशेषता यह देखने को मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की उड़ान भरते देखा जा रहा है. कई छात्र – छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा को पहचान देने में सफल रहे हैं. इन्हीं कड़ी में डंडारी गांव निवासी सिकेन्द्र सहनी की पुत्री मनीषा कुमारी को 500 में 450 अंक प्राप्त हुए हैं. जो 90 प्रतिशत है. कटहरी गांव निवासी प्रदीप साह के पुत्र रुपेश कुमार को 422 अंक मिले हैं. जो 84.40 प्रतिशत है.
मैट्रिक परीक्षा में सफलता पर खुशी
डुमरिया गांव के रामलाल सिंह के पुत्र रवि कुमार को 418 अंक मिले हैं. जो 83.60 प्रतिशत है.ठीक इसी प्रकार डंडारी गांव निवासी गरीब साह के पुत्र शिवम कुमार ने 417अंक प्राप्त किए हैं. जो 83.40 प्रतिशत है. बांक गांव निवासी जयकांत चौरसिया के पुत्र प्रिंस कुमार को 403 अंक मिले हैं. जो 80.60 प्रतिशत है. ठीक इसी प्रकार बांक गांव के ही श्रवण चौरसिया के पुत्र सुधांशु कुमार को 40 अंक मिले हैं. इन्हें 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इन बच्चों ने अपनी-अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता व गुरुजनों को दिए हैं. एचएम पंकज कुमार, रघुवंशनारायण गौतम, कुंदन कुमार, किशोरी साहु,, दिनेश प्रसाद, प्रभाकर कुमार प्रभात शिक्षक अश्वनी कुमार, परमानंद कुमार, अशरफ खान आदि ने इन बच्चों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है