20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : विद्यालय में जीर्णोद्धार सह रंगरोगन कार्य का हुआ उद्घाटन

Begusarai News : षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत पंसस नूतन कुमारी द्वारा अनुशंसित छह लाख 56 हजार की राशि से बरौनी प्रखंड के सिमरिया-2 पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बरियाही में गुरुवार को विद्यालय के जीर्णोद्धार सह रंग-रोगन कार्य का उद्घाटन किया गया.

बीहट. षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत पंसस नूतन कुमारी द्वारा अनुशंसित छह लाख 56 हजार की राशि से बरौनी प्रखंड के सिमरिया-2 पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बरियाही में गुरुवार को विद्यालय के जीर्णोद्धार सह रंग-रोगन कार्य का उद्घाटन किया गया. मौके पर बरौनी प्रखंड बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा शिक्षा विकास की कुंजी है. बच्चों को कौशल से युक्त करके ही समाज एवं बिहार का विकास होगा. सरकार विद्यालय के बुनियादी सुविधाओं के विकास में कोई कमी नहीं होने देगी. उन्होंने आगे कहा कि पंचायत के सभी विद्यालय सहित सभी वार्ड में गली एवम नालियों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है. ग्राम पंचायत में सभी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है.

विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का किया जा रहा विकास

विद्यालयों के सभी बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. संस्कृत उच्च विद्यालय में सामुदायिक शौचालय एवम खेल मैदान का निर्माण, रूपनगर में मनरेगा से खेल मैदान एवं सड़क शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर है. मध्य विद्यालय रूपनगर तक पहुंच पथ का निर्माण, गुप्ता बांध से फुलेना साह घर तक नाला निर्माण कार्य जल्द कराया जायेगा. मुख्य सड़क पर नाला की मरम्मति, कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा आने वाले समय में सिमरिया-2 आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित होगा. इसके पूर्व विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव कुमार ने आगत अतिथियों का बुके,माला एवम अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया. कार्यक्रम में बरौनी प्रखंड प्रमुख अनिता कुमारी, पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, जिला पार्षद नीतीश कुमार, बथौली पंसस महेश पासवान, अमरपुर पंचायत समिति प्रतिनिधि भुवनेश्वर कुमार, तकनीकी सहायक अभियंता आरिफ नईम, अभिकर्ता सह पंचायत सचिव सिमरिया-2 कुणाल राज, विद्यालय प्रधान ओंकारनाथ, पंसस नूतन कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्दालय कसहा के प्रभारी प्रधान अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय बिंदटोली प्रधान विकास कुमार सहित विशिष्ट शिक्षिका अर्चना कुमारी, जूली कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित ग्रामीण व देवेंद्र यादव, वार्ड सदस्य अमरजीत कुमार पप्पू, संजय कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक अरविंद कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel