बलिया. रामनवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को अन्य साल की भांति इस साल भी नगर परिषद क्षेत्र के छोटी बलिया अख्तियारपुर यादव टोला से श्री गुरू बद्दुलाल व्यायामशाला से अखाड़ा जुलूस राजो यादव के नेतृत्व में निकाली गयी. जिसमें युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे उत्साह पूर्वक ढ़ोल नगाड़े के साथ भाग लिया, जो व्यामशाला से निकालकर मिरदहटोली, मिड्ल स्कूल एनएच 31 के रास्ते जानीपुर उमराव बाबा स्थान पहुंचा। जहां लोगों ने लाठी डंडा एवं पताखा लहराते हुए कर्तब दिखाया.
जगह-जगह पुलिस जवान रहे मौजूद
इस शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था को लेकर डीएसपी नेहा कुमारी, प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी, बीडीओ सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ चल रहे थे. सहयोग में स्थानीय गणमान्य लोगों के अलावा विधायक शत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव, मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन, भाजपा नेता राकेश रौशन उर्फ मुन्ना, समाजसेवी राजकुमार प्रसाद, प्रमोद यादव, मो. जावेद अख्तर, जदयू नेता मो. शाहिद अधिवक्ता, पूजा चौधरी, बलवंत कुमार गांधी, रामबालक यादव, सिकंदर यादव, नीतीश यादव, पियूष कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

