बरौनी.
मंगलवार को बरौनी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आलू चट्टी रोड स्व अनिल आजाद गली फुलवड़िया से एवं नौ अप्रैल को महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला के द्वारा दोपहर लगभग 02 बजे एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष फुलवड़िया दिवाकर कुमार सिंह व स्पेशल पुलिस बल की उपस्थिति में भव्य मोटरसाइकिल शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली जायेगी. शोभायात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी बेगूसराय मनीष, एसडीओ तेघड़ा एवं डीएसपी सहित स्थानीय फुलवड़िया थाना पुलिस लगातार थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. वहीं विहिप जिला सहमंत्री रौशन मिश्र, अर्जुन पोद्दार, सौरभ सांवरिया, जितेन्द्र कुमार, राम शर्मा, मनीष बिहारी, आकाश चंद्रवंशी, पंकज कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल शोभा यात्रा आलू चट्टी रोड स्व अनिल आजाद गली से शुरू होते हुए राजेन्द्र रोड वाटिका चौक, कोलबोर्ड रोड, छह नंबर ढ़ाला होकर आर्य समाज मंदिर पहुंचेगा. जिसके बाद फुले चौक होते हुए, कादिरचक, निपनियां होते हुए 07 नंबर गुमती क्रास कर अजीत पत्रकार रोड होते हुए समापन स्थल को जायेगी. वहीं नौ अप्रैल बुधवार को दीनदयाल रोड आयोजन स्थल से महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला बरौनी के द्वारा हाथी घोड़ा, उंट, रथ गाजा बाजा के साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भव्य झांकी, आखाड़ा शोभायात्रा निकाला जाएगा. जो दीनदयाल रोड से शूरू होकर आलू चट्टी रोड फुलवड़िया बाजार, मिरचैया चौक, राजेंद्र रोड, वाटिका चौक, रेलवे मार्केट होते हुए, सिंधिया चौक अजीत पत्रकार रोड होकर समापन स्थल तक पहुंचेगी. वहीं महाराणा प्रताप परशुराम व्यायामशाला आयोजन समिति के दिवाकर गुप्ता ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर वर्षों पुरानी पारंपरिक झांकी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रशासन के निर्देशानुसार भव्य झांकी शोभा यात्रा निकाला जाएगा. जिसमें राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान की भव्य झांकी एवं आखाड़ा आकर्षण का केन्द्र होगा. निकाली जायेगी. जिसमें बच्चे तथा युवा परंपरागत शस्त्र लाठी, तलवार, भाला, फरसा, बनेठी आदि के साथ करतब दिखाते नजर आयेंगे. रामनवमी जुलूस की पूर्व संध्या सुरक्षा के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च : फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को निकाले जाने वाली मोटरसाइकिल शोभा यात्रा की पूर्व संध्या स्पेशल महिला एवं पुरूष बल एवं ड्रोन कैमरा के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से फ्लेग मार्च निकाला. फ्लेग मार्च दीनदयाल रोड, फुलवड़िया आलू चट्टी रोड, मिरचैया चौक, राजेन्द्र रोड, वाटिका चौक, कोलबोर्ड रोड, बारो निपनियां सहित थानाक्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों में फ्लेग मार्च किया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सहयोग करने का अपील किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वाले एवं ट्रिपल लोडिंग मोटरसाइकिल सवार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लोगों से उन्होंने प्रशासनिक सहयोग लेने और सहयोग देने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा की ड्रोन कैमरा की निगहबानी में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा निकाली जायेगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

