बेगूसराय. भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा आज 23वें दिन बेगूसराय से गुजरी. इस यात्रा में बेगूसराय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी जुड़े और सुभाष चौक से पदयात्रा की. इससे पहले आइटीआइ मैदान में कैम्प में पदयात्रियों ने सुबह ध्वजारोहण किया. उसके बाद वीर कुंवर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा बाघा, कपस्या चौक, सुभाष चौक, बरौनी टाउनशिप गेट, जुबली पेट्रोल पंप होते हरपुर, मोसादपुर, दौना, पपरौर से जीरोमाइल के दिनकर गोलंबर पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई. राहुल गांधी के आगमन के कारण बेगूसराय की जनता में काफी उत्साह देखी गयी. यात्रा के रूट में जगह जगह आम जनता फूल गुलदस्ता लेकर राहुल गांधी को देखने के लिए खड़े थे. राहुल गांधी के आगे आगे 500 घुड़सवार हाथों में एनएसयूआइ और यूथ कांग्रेस का झंडा लिए चल रहे थे. राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार, शिव प्रकाश गरीब दास, वरुण चौधरी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्र नौजवानों ने पदयात्रा में भाग लिया. रास्ते में अलग अलग प्रभावित वर्ग अपनी अपनी मांगों को लेकर राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपा. बेगूसराय को प्रमंडल बनाने, बिहार के नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग हुई, जगह जगह बुलडोजर से पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गयी. यात्रा के मध्य एक प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया जिसमे कन्हैया कुमार, यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, एमएलसी राजीव कुमार के साथ-साथ स्थानीय किसानों और सेना के अभ्यर्थियों ने संबोधित किया. पेंडिंग सेना भर्ती के जवान वीर अवधेश यादव ने बताया कि कैसे मेडिकल, रिटेन एग्जाम पास करने के बावजूद देश भर में 1.5 लाख लोगों को सरकार ने नौकरी जॉइन नहीं करवाया है. बेगूसराय के किसानों की जमीन को अधिग्रहित करने के मुद्दे पर किसान रोहित कुमार ने कहा कि श्री बाबू के जमाने में जब डेवलपमेंट के लिए सरकार जमीन लेती थी तब किसानों को सम्मान के साथ नौकरी मिलती थी लेकिन अब सरकार बिना सहमति के जमीनें ले लेती है और प्रशासनिक अधिकारी बेवजह किसानों को परेशान करते हैं. शिव प्रकाश गरीब दास ने बताया कि यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है, बल्कि बिहार के नौजवानों का मंच है, जिसने शामिल होकर कोई भी अपनी समस्या को रख सकता है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि आज हमारे बेगूसराय में जब राहुल गांधी आए तो जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था. हमने जिन मुद्दों के लिए यात्रा निकाली है उन मुद्दों पर जनता ने हमें खूब समर्थन दिया है और अब बिहार के नौजवान बिहार में सम्मान के साथ रोजगार की मांग को राजनीति के केंद्र में मुद्दा बनायेंगे. कन्हैया कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के कम उम्र में बच्चों में बढ़ती सूखे नशे की लत पर बात रखते हुए कहा की आप किसी भी स्कूल के फील्ड में देख लीजिए आपको सिरिंज सुई मिल जायेगा. जब सरकार रोजगार नहीं दे पाती तब नशे की लत में नौजवानों को धकेल रही है. इसके साथ ही साथ कन्हैया कुमार ने बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया और कहा कि छोटे-छोटे काम के लिए भी विद्यार्थियों को दरभंगा जाना पड़ता है. अंत में कन्हैया कुमार ने बेगूसराय के गिरते जल स्तर और बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया. कन्हैया कुमार ने कहा कि बेगूसराय के उद्योगों में स्थानीय लोगो को रोजगार नहीं मिलता जबकि इसके बदले जनता को प्रदूषण झेलना पड़ता है. बेगूसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल है. पदयात्रा में सचिव देवेंद्र यादव, ब्रजेश पांडेय, एमएलसी रोहित कुमार, अभय कुमार सिंह सार्जन, अमिता भूषण, शशिशेखर राय, रजनीकांत पाठक, रामविलास सिंह, मुरलीधर मुरारी, सुबोध प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार प्रिंस, रामप्रकाश सिंह, लखन पासवान, ओमप्रकाश सिंह, मुकेश कुमार गुड्डू समेत बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

