18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जींस, कुर्ता व गमछा लपेटे गढ़पुरा थानेदार से प्रदर्शनकारियों की हुई हाथापाई

एसीएसटी का भारत बंद का गढ़पुरा में थोड़ा बहुत असर दिखा. इस प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब गढ़पुरा बाजार की तरफ से जीन्स कुर्ता एवं गमछा लपेटे बाइक से एक युवक गढ़पुरा चौक के समीप पहुंचकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही.

गढ़पुरा. एसीएसटी का भारत बंद का गढ़पुरा में थोड़ा बहुत असर दिखा. इस प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब गढ़पुरा बाजार की तरफ से जीन्स कुर्ता एवं गमछा लपेटे बाइक से एक युवक गढ़पुरा चौक के समीप पहुंचकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही. इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी उस युवक पर आग बबूला हो गया. मामला यहां तक पहुंचा कि जीन्स पेंट और कुर्ता पहने युवक ने कमर से हथियार निकाल कर लोगो को धमकाने एवं गाली गलौज करने लगा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों से हाथापाई भी हो गया. इसी बीच कुछ लोगों ने कहा यह बड़ा बाबू हैं. इसके बाद लोग शांत हुए. बताते चलें कि प्रदर्शन के दौरान कोई पुलिसकर्मी बिना बर्दी पहने जायेगा तो लोग उसे कैसे पहचान सकता है. इस अफरातफरी के बीच गढ़पुरा पुलिस के सहयोग से प्रदर्शनकारी मालीपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज पासवान एवं कोरियामा के सुमन्त कुमार को हिरासत में ले लिया और उसपर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. इसी बीच घटना की जानकारी पाकर विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक उपेन्द्र पासवान, बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचन्द्र पासवान, सोनमा के पूर्व मुखिया शिवनारायण राम, हरखपुरा के रामप्रकाश पासवान, मालीपुर के पंचायत समिति सदस्य अरविंद पासवान, समेत दर्जनों लोग गढ़पुरा थाना पहुंचे. इस क्रम में पूछने पर विधायक सूर्यकांत पासवान ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान गढ़पुरा थानाध्यक्ष नेता के वेश में कुर्ता जीन्स पहनकर सभी को प्रदर्शन से हटाने का कोशिश कर रहे थे. बर्दी में नही रहने के कारण इस तरह की बात हुई. धरना प्रदर्शन में पुलिस को बिना बर्दी नही जाना चाहिए था. इधर उपरोक्त सभी गढ़पुरा थाना पहुंचकर मामले को रफा दफा करवाते हुए हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति को छोर दिया गया. गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीआर बॉन्ड पर हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्तियों को छोड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel