बेगूसराय. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 005 दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 005 दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दोनों की प्रारूप निर्वाचक सूचियां सभी प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी. डीएम ने अवगत कराया कि 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दाखिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि निर्वाचक सूची अर्हता तिथि एक नवंबर- 2025 के आधार पर तैयार की जायेगी तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सभी गतिविधि समयबद्ध रूप से पूरी की जायेगी. डीएम ने पात्र नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रपत्र–18 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिये प्रपत्र–19 का उपयोग किया जायेगा. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किये जा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन अपने संबंधित प्रखण्ड या अंचल कार्यालय में जमा किये जा सकेंगे. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर- 2025 को किया जायेगा. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

