22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीति के केंद्र में देशहित हो, तो निकाला जा सकता है बाढ़ व सुखाड़ का स्थायी समाधान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बलहपुर पंचायत एक शाखा का नौवां सम्मेलन श्रीरामपुर ठाकुरबारी परिसर में किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ राम इकबाल सिंह ने झंडोतोलन किया.

मटिहानी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बलहपुर पंचायत एक शाखा का नौवां सम्मेलन श्रीरामपुर ठाकुरबारी परिसर में किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉ राम इकबाल सिंह ने झंडोतोलन किया. कॉ प्रेमचंद सिंह ने अध्यक्षता की. उद्घाटन भाषण में राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि गोरे चमड़े वाले अंग्रेज को मार भगाने वाला पार्टी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी है. अंग्रेज, आतंकवादी और भाजपा तीनों की नीति फूट डालो राज करो कि रही है. भाकपा का इतिहास इन सब के खिलाफ लड़ने और शहादत देने का रहा है. अंजान ने आगे कहा दशकों दशक से बास विहीन भूमिहीन कटाव पीड़ित परिवार जो गुप्ता बांध पर आज भी शरण लिए हुए हैं उनको बास आवास योजना का लाभ नहीं मिलना शासन एवं प्रशासन के अकर्मण्यता का अद्भुत उदाहरण है. राजनीति के केंद्र में देश हित एवं जनहित हो तो बाढ़ एवं सुखाड़ का स्थायी समाधान भी निकाला जा सकता है.

समापन भाषण में सम्मेलन के पर्यवेक्षक कॉ गोवर्धन तांती ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं अपराध से जनता त्रस्त है. शासन एवं प्रशासन के संरक्षण में दारू एवं बालू माफिया का राज चल रहा है. इससे निजात पाने के लिए हमें सत्ता एवं समाज परिवर्तन की लड़ाई लड़नी होगी. कार्यक्रम के शुरुआत में ही कामरेड अर्जुन सिंह के द्वारा दिवंगत पार्टी नेता एवं शहीद सैनिकों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव लाया गया. जिस पर दो मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गयी. कॉ बसंत कुमार के द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन को बहसों प्रांत स्वीकृत किया गया. आगे के लिए छठवीं बार कामरेड राजेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से शाखा मंत्री एवं आदित्य कुमार तथा विपिन पंडित को सहायक शाखा मंत्री बनाया गया. बहस में कामरेड अशोक यादव, सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार, रामानुज सिंह, अंकित कुमार एवं आर्यन कुमार ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel