21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीमारियों से बचाव के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारती फ्रेंड्स क्लब के द्वारा अनिल गुप्ता की स्वास्थ्य चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरौनी. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भारती फ्रेंड्स क्लब के द्वारा अनिल गुप्ता की स्वास्थ्य चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में ट्रस्ट के सचिव डॉ संजीव भारती ने कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया. जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हर्ट, शुगर एवं बीपी की बीमारी से बचाव के बारे में सतर्कता से बचाव के बारे में जागरूक किया. और जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने हेतु पचास पंचायत का चयन किया. जिसमें पचास जन रक्षक केंद्र बनाने की भी बात कही गयी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक दौर में रक्षक केंद्र पर निशुल्क बीपी जांच और रक्त जांच की व्यवस्था की जायेगी.

स्वास्थ्य चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

इसी केंद्र के माध्यम से हर घर शुगर की जांच करवाने, लाइफस्टाइल बदलने, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाने एवं बेहतर चिकित्सक की देखरेख में उचित इलाज की भी व्यवस्था का रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए हर पंचायत में जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की एक संरक्षण समिति भी बनायी जायेगी. इस कार्यक्रम में डब्लूएचओ के सीएमओ डॉ नीरजा ने जिला में महिलाओं एवं नवजात शिशु पर चल रहे कार्यक्रम का जानकारी दिया तथा ट्रस्ट के उठाए गए कदम की सराहना की. बैठक में हीरा महतो, दीपक, मिथुन, बउआ यादव, रामू ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखते हुए अभियान को सफल बनाने का जिम्मेदारी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel