मंसूरचक. मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता को निलंबित होने के बाद नये थानाध्यक्ष के रूप में अमीत कुमार मिश्रा ने विधिवत रूप से कार्यभार संभाला. शनिवार को दिन थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमीत कुमार मिश्रा ने किया. रामनवमी पर्व, जुलूस शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाये जाने की बात थानाध्यक्ष ने कहीं.
मंसूरचक थाने में शांति समिति की हुई बैठक
उन्होंने पदभार ग्रहण के साथ ही मंसूरचक क्षेत्र के लोगों से कहा कि भयमुक्त, अपराधमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण कायम करवाने में इस क्षेत्र वासियों की सहयोग से मेरा प्रथम कर्म कर्तव्य होगा. उन्होंने कहा आम जनमानस का सहयोग मिलती रही तो दिन तो दूर रात के देर अंधेरा में भी सड़क पर एक भी उच्चका किस्म के लोग दिखाई नहीं देगा. उन्होंनें कहा सबों का सम्मान है. थाना परिसर में कोई भी बात न्याय,कानून संगत होने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

