बेगूसराय. बेगूसराय में दोपहर के वक्त सूर्य की तपिश काफी तेज हो जाती है. तापमान में भी काफी बढ़ोतरी हो गयी है. शुक्रवार को अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी है. ऐसी गर्मी में जो लोग जिला मुख्यालय अपने काम से आते हैं पीने की पानी की समस्या से जूझना पर रहा है. बढ़ती गर्मी लोगों के गले सुखाने लगते हैं ऐसे में यदि आमलोगों को निःशुल्क पीने के पानी की व्यवस्था न मिले तो क्या होगा. मजबूरन लोग पैसे लगाकर बोतल बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर होते हैं. जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा अब तक कहीं भी पीने के लिये पानी की व्यवस्था नहीं कर सकी है. जबकि प्रतिदिन मौसम का पारा बढ़ते जा रहा है.
विकास भवन के कर्मी पानी की लगाते हैं टकटकी : विकास भवन के अंदर दर्जनों कर्मी व पदाधिकारी काम करते हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन आमलोग अपने काम से आते हैं. ऐसे में यदि किसी को प्यास लग जाय तो मजबूरन उसे बाहर निकल बोतल बंद पानी खरीदकर प्यास बुझानी होगी. वहीं पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए पानी प्लांट से डब्बा मंगाया जाता है. जब दोपहर बाद पानी समाप्त हो जाता है, तो कर्मी पानी के लिए टकटकी लगाये रहते हैं.
चौक-चौराहों पर पानी की होनी चाहिए व्यवस्था : बढ़ते गर्मी को देखते हुए चिह्नित चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल आदि स्थानों पर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था जरूरी है. मौसम विभाग की माने तो अप्रैल से लेकर जून तक शरीर जलाने वाली गर्मी होने वाली है. ऐसे में आमजनों के हितार्थ जिला प्रशासन एवं नगर निगम को पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था करनी चाहिए.07 अप्रैल 25 36
08 अप्रैल 25 36
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

