नावकोठी. प्रखंड के डफरपुर पंचायत के इनैया से छतौना पुल तक जाने वाली सड़क जर्जर है.इससे राहगीरों को काफी फजीहत होती है.डॉ सत्यनारायण पोद्दार ने बताया कि इस सड़क के पुनर्निर्माण हेतु जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक पदाधिकारी की उदासीनता का दंश झेल रहा है.निर्माण के बाद इसके पुनर्निर्माण के लिए ये रूचि नहीं ले रहे हैं.जिससे ये अपनी बदहाली से उबरने के लिए उद्धारक का बाट जोह रहा है.इस सड़क की लंबाई 1.78 किमी है.इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015/16 में की गयी थी.निर्माण होने के बाद इस सड़क से इनैया, डफरपुर, पहसारा, वृंदावन आदि के लोगों को अब्बुपुर होकर छतौना पुल तक जाने का सुगम मार्ग है. यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है.इसके कंक्रीट कई स्थानों पर उड़ जाने से दर्जनाधिक स्थानों पर छोटे बड़े गढ्ढे बन गये हैं.मंगलवार से हो रही बारिश से इन गढ्ढों में पानी भर जाने से साइकिल सवार तथा बाइक सवार गिर कर चोटिल हो चुके हैं.वर्षा हो जाने से यह सड़क कीचड़ युक्त हो जाने से फिसलन वाली हो गई है.पशुपालक वकील पंडित, ताना महतो, मोहन साह आदि ने बताया कि इस सड़क से पशुओं के लिए चारा लेकर जाने में काफी परेशानी होती है.इससे होकर सफर करने वाले राहगीरों की जान सासत में ही रहती है.शिक्षक शैलेश कुमार सुधाकर, रामकुमार पंडित, मृत्युंजय सिंह, रामसागर महतो, संजीव साह आदि ने इस सड़क निर्माण की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है