12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दवाखाना सील, तीन निजी क्लिनिकों को कारण बताओ नोटिस

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध क्लिनिक संचालन पर छापेमारी से शनिवार को हड़कंप मच गया. रजाकपुर पंचायत के बेगमपुर में प्रमोद दवाखाना पर छापेमारी की गयी.

नावकोठी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध क्लिनिक संचालन पर छापेमारी से शनिवार को हड़कंप मच गया. रजाकपुर पंचायत के बेगमपुर में प्रमोद दवाखाना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी की भनक लगते ही संचालक दवाखाना बंद कर फरार हो गया. छापेमारी दल के सदस्यों ने काफी देर तक संचालक का इंतजार करते रहे, पर संचालक छापेमारी दल के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ. इसके दवाखाना को सील कर दिया गया. समसा में किशोरी साह के क्लिनिक, अमित कुमार पिंटू के दवाखाना, विष्णुपुर के निदान हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दवाखाना का लाइसेंस बिजली कनेक्शन की स्थिति स्पष्ट करने हेतु तीन दिनों का समय दिया गया.

नावकोठी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निजी क्लिनिकों में हुई छापेमारी, मचा हड़कंप

बेगमपुर, चक्का, रजाकपुर, सैदपुर, विष्णुपुर, देवपुरा में कुल 13 दवाखाना तथा क्लिनिक पर छापेमारी की गयी. इससे क्लिनिक संचालक में हड़कंप मचा रहा. छापेमारी में वेक्टर जनित रोग नियंत्रक डाॅ सुभाष झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी, बीडीओ चिरंजीव पांडेय, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel