बखरी. शनिवार को पदाधिकारियों की जिला टीम ने बखरी में प्रस्तावित बाइपास सड़क का निरीक्षण किया. यह सड़क बखरी के डरहा पुल से खगड़िया जिला के बहादुरपुर सीमान तक बनेगी. निरीक्षण का उद्देश्य सड़क निर्माण की परिधि में आनेवाली रैयती भूमि के अधिग्रहण के लिए भूमि की श्रेणी का निर्धारण करना था.एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि उपविकास आयुक्त की टीम में अपर समाहर्ता के अतिरिक्त भू अर्जन एवं सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारी शामिल थे. उन्होंने बताया कि बाइपास निर्माण के लिए जमीन का भू अर्जन किया जाएगा. डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने प्रस्तावित निर्माण कार्य डरहा पुल वाया उजान बाबा थान होते हुए बहादुरपुर सीमान तक को देखा तथा भू अर्जन में आनेवाली पेचिदगियों का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों के साथ भू अर्जन के लिए गठित छह सदस्यीय टीम के सभी सदस्य सदस्य मौजूद थे. पदाधिकारियों ने बाइपास सड़क निर्माण में पड़ने वाली बागवन पंचायत के लौछे ग्राम की भूमि के लिए मुखिया योगेंद्र राय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया. इस मौके पर डीडीसी आकाश चौधरी, एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ राकेश कुमार चौधरी, अवर निबंधक बखरी अंजली जोशी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

