छौड़ाही. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आहट के पूर्व ही एकबार फिर छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के पंसस सदस्यों ने पांच वर्षों के दौरान दूसरी बार प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. धीरे-धीरे बढ़ती ठंड के बीच प्रखंड क्षेत्र का राजनीतिक तापमान बढ़ने के किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. दो धरे के राजनीतिक प्रतिद्वंदता के बीच पहला ऐसा मौका है जब एक पंचवर्षीय में पंससों ने प्रमुख सतीश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें दिलचस्प मुकाबले में टॉस से पूर्व प्रमुख मनोज कुमार प्रमुख की कुर्सी पर काबिज तो हो गये, लेकिन महज एक वर्ष के अंदर ही सक्रिय विरोधी गुट के पंसस ने एकबार फिर खेल कर दिया है और वर्तमान प्रमुख मनोज कुमार यादव के विरुद्ध नाराज पंससों ने एकबार फिर अविश्वास प्रस्ताव लाकर बीडीओ छौड़ाही को आवेदन दिया है. इस बाबत जानकारी देते सावंत पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख सतीश कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रखंड में 15 वीं योजना एवं जनकल्याणकारी योजनाओं बड़े पैमाने पर अनियमितता किया गया है. पूर्व प्रमुख का आरोप है कि बीडीओ और प्रमुख की मिलीभगत से योजनाओं में घालमेल किया गया है. पूर्व प्रमुख ने बताया कि योजनाओं की जांच कर गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की मांग करते हुये वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार को लिखित ज्ञापन सौपा हैं.पूर्व प्रमुख ने बताया कि 14 में से 08 पंसस सदस्य प्रमुख के विरुद्ध असंतोष जाहिर करते हुए अपनी बात बीडीओ को लिखित रूप से सौंपी है.पूर्व प्रमुख के नेतृत्व में एकंबा से दिनेश पासवान,परोरा महेश्वर सहनी, सहुरी शशि भूषण प्रसाद (उपप्रमुख) प्रेम कुमार यादव, शाहपुर से रंजू देवी, अमारी ललिता देवी एवं शबनम प्रवीण को मिलाकर कुल 08 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को सौंपा है. सभी पंचायत समिति सदस्य आवेदन देने के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर निकलते हुए एकजुटता प्रदर्शित किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गये हैं. हलांकि बीडीओ से दुरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया,लेकिन बात नहीं हो पाने की स्थिति में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं की जा सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

