बेगूसराय. जिले में शिक्षा की गुणवत्ता, नवाचार और शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के नौ शिक्षकों को पोस्ट ऑफ द मंथ पुरस्कार से तथा 15 शिक्षकों को मेरा विद्यालय मेरा अभिमान श्रेणी के तहत सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन बेगूसराय एवं ओपन लिंक्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. जिला प्रशासन बेगूसराय और ओपन लिंक्स फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के शिक्षकों द्वारा विनोबा एप्प पर अपने-अपने विद्यालयों की शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित कई उत्कृष्ट प्रस्तुतियां साझा की गयी. इन प्रस्तुतियों ने न सिर्फ शिक्षण पद्धतियों को सुदृढ़ किया, बल्कि अन्य शिक्षकों को भी नवाचार अपनाने और सीखने के नए अवसर प्रदान किये. इन्हीं प्रभावशाली प्रस्तुतियों के आधार पर जिला स्तर पर श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया गया और आज उन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उनके नवाचारी प्रयास छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. कार्यक्रम में ओपन लिंक्स फाउंडेशन के ट्रस्टी राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विजेता शिक्षक, विद्यालय प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा ओपन लिंक्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि परमजीत, श्रवण मिश्रा और आर्य सहभागी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

