बरौनी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन अपने सभी घटक दलों के साथ लगातार बैठक कर बेहतर सामंजस्य और रणनीति बना रही है. और बेगूसराय जिला के सभी विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है. इसी को लेकर सोमवार को बरौनी एपीएसएम काॅलेज में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, हम जिलाध्यक्ष पियूष कुमार सहित अन्य घटक दलों के जिलाध्यक्ष और प्रभारी की उपस्थिति में बैठक कर 20 सितंबर को तेघड़ा विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने पर सर्वसम्मति से सहमति बनायी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ता एवं नेता ने तैयारियां शुरू कर दी. उक्त कार्यक्रम में एनडीए तेघड़ा विधानसभा के सभी लगभग चालीस पंचायत से दस हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए साधन की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर वाॅटर प्रूफ पंडाल, कुर्सी, पंखा, भोजन, नास्ता, पेयजल की व्यवस्था के लिए विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही तेघड़ा विधानसभा पूरे क्षेत्र में उद्घोषणा के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने को लेकर टीम बनायी गयी. कार्यक्रम को लेकर उपस्थित एनडीए नेताओं ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस बार पुन: एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जिसको लेकर पूरे बिहार प्रदेश के सभी जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा एनडीए जिसको भी विधानसभा उम्मीदवार बनायेगी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे. भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा एनडीए गठबंधन के मजबूत नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य की जनता को विकास, रोजगार, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एनडीए के साथ है. और इस बार फिर से एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने 20 सितंबर को एपीएसएम कॉलेज में होने वाली तेघड़ा विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आग्रह किया. मौके पर पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, चंदन कुमार, कृष्णनंदन सिंह, गोपाल चौधरी, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

