बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के अंतिम दिन गुरूवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल खेल का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि आप लोग निरंतर अभ्यास, अनुशासन और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे. आज का फाइनल मुकाबला मुंगेर बनाम मगध के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर ने 2-0 से मगध प्रमंडल को शिकस्त दी. मैच का पहला गोल कर जर्सी नंबर- 61 साहेब कुमार ने मुंगेर को बढ़त दिला दी. मगध के खिलाडियों ने कांटे का टक्कर देते हुए कई प्रयास गोल करने के लिए किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. खेल खत्म होने से पहले मुंगेर की ओर से जर्सी नंबर-19 रवि कुमार मुर्मू ने गोल कर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. मैच खत्म होने पर मुंगेर ने मगध प्रमंडल को हराकर फाइनल को अपने नाम किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन का विशेष सहयोग रहा है. इस अवसर पर जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरुणव पंकज, दीपक कुमार दीप, मणिकांत, शशिकांत, अमन, पुनीत, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

