बरौनी. फुलवड़िया थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम एक मोबाइल दुकानदार धंधेबाज को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि बुधवार की शाम संध्या गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकरी उपेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस बल को गुप्त सूचना मिला की थानाक्षेत्र के दीनदयाल रोड राधिका मोबाइल सेल एण्ड सर्विस दुकान से शराब कारोबार संचालित होता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी ने उक्त मोबाइल दुकान से 19 पीस 180 एमएल फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ मोबाइल दुकानदार रोहण कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि फुलवड़िया थानाक्षेत्र स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से शराब की तस्करी की जा रही है. जब पुलिस टीम ने दुकान की तलाशी ली, तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी दंग रह गए. तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए शराब के पैक को मोबाइल के खाली डब्बों और चार्जर के डब्बे के अंदर छिपा कर रखा था. जो बाहर से देखने पर सामान्य मोबाइल और एक्सेसरीज का स्टॉक जैसा लग रहा था. फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

