बेगूसराय.
सोमवार को मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह एवं पूर्व मेयर संजय सिंह ने संयुक्त रूप से नगर निगम के वार्ड संख्या चार में पैदल चलकर लोगों से उनका हाल-चाल जाना एवं सभी ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. सर्वप्रथम विधायक राजकुमार सिंह एवं पूर्व मेयर संजय सिंह ने मचहा चौक शर्मा टोली दुर्गा स्थान पहुंचकर लोगों से हाल-चाल जाना, उसके बाद मचहा के ही बाबा स्थान पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनसे कहा कि विगत 15 वर्ष से यहां सड़क नहीं है आपसे उम्मीद है आप सड़क बना दें. इस पर दोनों लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि आप जमीन दीजिए मैं 15 दिन के अंदर सड़क का निर्माण कर दूंगा उसके बाद पैदल छरकी टोला सामुदायिक भवन पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने कहा कि यह सामुदायिक भवन अब जर्जर पड़ा हुआ है एवं बगल में बहुत बड़ा गड्ढा भी है जो दुर्गंध देता है. इस पर विधायक ने कहा कि इस पर भी बहुत जल्द पहल किया जायेगा. विधायक एवं पूर्व मेयर के साथ वार्ड पार्षद रामशरण पासवान, अशोक सिंह, संजय सिंह, भोला सिंह, आनंद शंकर, रवि शंकर, बम बम सिंह, अनिल सिंह, विनोद सिंह, राजेश ठाकुर, सुशील कुमार, मनोज सिंह, त्रिपुरारी सिंह, राजू सिंह, संजय सिंह, रमाकांत सिंह, राम शंकर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण पैदल चल रहे थे.लाइन मेंटेंस को लेकर कई फीडरों की बाधित रहेगी बिजली व्यवस्थाबेगूसराय. 33 केवी लाइन मेंटेंस को लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र मटिहानी के सभी फीडरों रामदीरी, गोरगमा, लाखो, मटिहानी एवं विद्युत उपकेंद्र लाखो के सभी फीडरों की बिजली व्यवस्था मंगलवार की सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी. इस बीच होने वाले कार्यो को समय से पूर्व पूरा कर लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है