10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया पीड़ित एक दर्जन से अधिक लोगों को दी गयी दवा

वीरपुर प्रखंड अंर्तगत नौला पंचायत के वार्ड नंबर 14 महादलित टोला में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौंकस हो गया है.

बेगूसराय. वीरपुर प्रखंड अंर्तगत नौला पंचायत के वार्ड नंबर 14 महादलित टोला में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग चौंकस हो गया है. इस महादलित टोला में दो दर्जन से अधिक लोगों में डायरिया होने के सूचना पाकर वीरपुर पीएचसी की मेडिकल टीम द्वारा कैंप लगाकर स्थानीय लोगों व डायरिया से पीड़ितों को ओआरएस का पैकेट ,जिंक सलफेट सिरफ, टेबलेट समेत अन्य दवा की वितरित की गई. साथ ही स्थानीय लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यहां स्वच्छता की भारी कमी है. लोगो कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होने कि जरुरत है. इस दौरान वीरपुर पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ नेहाल फारुक, हेल्थ मैनेजर भवेश कुमार वर्मा सहित मेडिकल टीम ने स्थानीय लोगों को साफ-सफाई को ध्यान देने को कहा. मौके पर उपस्थित सीएचओ रूबी कुमारी, एएनएम निशा रानी,सुनीता कुमारी,सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रसाद, भोला साह समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. ज्ञात हो कि डायरिया की चपेट में आने से गेगो सदा कि 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी, मंगल सदा का 8 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, बबलु सदा के 7 वर्षीय पुत्री प्रियांका कुमारी ,मंगल सदा की पत्नी पिंकी देवी ,रोहित सदा की पुत्री निशा कुमारी,संजय सदा की 4 वर्षीय पुत्री अंचल कुमारी समेत एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें