19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन शांतिपूर्वक हुई मैट्रिक व इंटर की जांच परीक्षा

वीरपुर प्रखंड के विभिन्न हाइ स्कूलों में गुरुवार को मैट्रिक एवं इंटर की जांच परीक्षा दूसरे दिन भी सुचारु रूप से आयोजित की गयी.

वीरपुर. वीरपुर प्रखंड के विभिन्न हाइ स्कूलों में गुरुवार को मैट्रिक एवं इंटर की जांच परीक्षा दूसरे दिन भी सुचारु रूप से आयोजित की गयी. प्रखंड के नौला, डीहपर, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिमी, जगदर, गेनहरपुर एवं पर्रा पंचायत के हाइ स्कूलों में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी. मैट्रिक की जांच परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली में विज्ञान तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई. वहीं इंटर स्तरीय परीक्षा में प्रथम पाली में गणित तथा द्वितीय पाली में भूगोल एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं समय से केंद्रों पर पहुंचे और व्यवस्थित रूप से परीक्षा में शामिल हुए. मैट्रिक की जांच परीक्षा 22 नवंबर तक, इंटर की जांच परीक्षा 26 नवंबर तक चलने वाली है. वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा में प्रधानाध्यापिका स्वाति कुमारी की देखरेख में मैट्रिक एवं इंटर की जांच परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन सिन्हा, प्रिंस कुमार सिंह, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, रामकृपाल, शुभम कुमार, रुपम कुमारी वीक्षक के रूप में अपनी योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel