19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसार की अनेकों कल्याणकारी वस्तुएं यज्ञ से ही हुई हैं उत्पन्न : स्वामी श्रीरामदिनेशाचार्य जी

महायज्ञ मंडप में 33 कोटि देवी देवताओं का निवास होता है. संसार की अनेकों कल्याणकारी वस्तुएं यज्ञ से ही उत्पन्न हुई है.

बेगूसराय: महायज्ञ मंडप में 33 कोटि देवी देवताओं का निवास होता है. संसार की अनेकों कल्याणकारी वस्तुएं यज्ञ से ही उत्पन्न हुई है. उक्त बातें सूजा ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित श्रीराम महायज्ञ सह संत सम्मेलन ज्ञानमंच से अयोध्या से आये कथावाचक स्वामी श्री रामदिनेशाचार्य जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि मंडप की परिक्रमा करने से चारो धाम का फल की प्राप्ति होता है. महायज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है।प्राचीन काल में भी ऋषि महर्षि यज्ञ से वातावरण को शुद्ध करते थे. महायज्ञ में अयोध्या से आये रामलीला मंडली भगवान राम का जीवन चरित्र का मंचन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर रहा है. मंगलवार को सूजा ठाकुरबाड़ी के महंत शंकर दास जी महाराज अपने उत्तराधिकारी 13 वर्षीय बालक अभिषेक दास जी महाराज का नाम घोषित किया और उसे यज्ञ मंडप में उपनयन संस्कार कराये. महंत शंकर दास जी महाराज ने बताया कि दशहरा के अवसर पर अयोध्या से इस बालक को लाये हैं. इस बालक का चाचा अयोध्या में महंत ही हैं. इस बालक का शौर्य व तेज हमें आकर्षित किया और इसे उत्तराधिकारी बनाया है. इस यज्ञ में बहदरपुर महंत मनीराम दास जी महाराज , मीनू मिश्रा,विक्कू मिश्रा रामकुमार राय आदि मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम सफल बनाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel