गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत दुनही पंचायत के रक्सी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह सेंटर कब खुलता है और कब बंद हो जाता है, इसका कोई तय समय नहीं है. यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी किल्लत है और मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. मंगलवार को रक्सी निवासी झुना देवी, मनिकपुर के महेश कुमार यादव, घनश्याम यादव, निरंजन शर्मा, अरुण यादव, नीतीश कुमार, उदमी सहनी आदि लोगों ने बताया कि वे जब भी सेंटर पर आते हैं, ताला ही लटका मिलता है. झुना देवी और मनिकपुर की उर्मिला देवी ने बताया कि वे बीते दो दिनों से बुखार की दवा लेने सेंटर पहुंच रही हैं, लेकिन हर बार ताला बंद ही मिलता है. इस कारण उन्हें बिना दवा के ही वापस लौटना पड़ता है. महेश यादव ने कहा कि महज बुखार जैसी सामान्य बीमारी के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. वहीं मनिकपुर निवासी लक्ष्मण सहनी ने बताया कि यह सेंटर मेरी दुकान की बगल में है, हमें तो लगता है कि यह हफ्ते में महज एक-दो दिन ही कुछ घंटों के लिए खुलता है. उन्होंने कहा कि जब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो गयी तो उन्होंने पीएचसी प्रभारी को फोन किया, लेकिन उनका सरकारी नंबर बंद था. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन को भी कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अंत में गढ़पुरा के बीडीओ विकास कुमार से बात की गयी. बीडीओ ने पीएचसी प्रभारी से बात कर स्थिति की जानकारी देने की बात कही. इस संबंध में जब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रक्सी के बंद रहने का कारण स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कर्मियों के अवकाश पर होने के कारण सेंटर बंद था. ग्रामीणों की शिकायत मिली है और अब सेंटर की रोज जांच की जायेगी. ग्रामीणों की मांग है कि इस सेंटर के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित किया जाये, ताकि इलाज के लिए उन्हें बार-बार भटकना न पड़े. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

