बीहट. इंडियन ऑयल कारपोरेशन मार्केटिंग डिवीजन तेल शोधक कारखाना का लोडिंग शनिवार के दिन प्रातः 7 बजे से ठप रहा.ट्रांसपोर्टर्स एवं इंडियन ऑयल पदाधिकारी के बीच वार्ता के बाद 11 बजे से पुन: लोडिंग कार्य चालू किया गया. उक्त आशय की जानकारी समय की पुकार के अध्यक्ष मो मासूम खान ने दी.उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की मुख्य मांगों में पेपर,गेट पास,ग्रीन कार्ड इत्यादि को अपडेट करने के लिए सक्षम पदाधिकारी की बहाली करने,टेम्पररी गेट पास लागू करनेहर तीन माह पर गाड़ियों को नया सिस्टम लगाने के लिए प्रताड़ित नहीं करने, गाड़ियों के आरटीकेएम में सुधार करने, पूरी माह चलने के बाद भी टीटी का इएमआइ के साथ साथ मेनटेनेंस भी ऊपर नही हो पाने,कुछ डीलर के द्वारा अंडरग्राउंड शॉर्टेज के नाम पर ट्रांसपोर्टर्स से वसूली बंद करने,ट्रांसपोर्टर्स प्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने की मांग को लेकर लोडिंग ठप किया गया था. वार्ता के क्रम में प्रबंधन की ओर से डीजीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए आश्वासन दिया कि ट्रांसपोर्टर्स की मांग जायज है.
ट्रांसपोर्टर्स प्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने की मांग
हम इस पर आज से सकारात्मक पहल करने का प्रयास करेंगे. वार्ता में कौशल कुमार चीफ आपरेशन अफसर,सिक्किल कुमार आपरेशन इंचार्ज, अविनाश कुमार मेंटेनेन्स अफसर, अनिमेष कुमार ऑटोमेशन इंचार्ज, दीपक पाठक कंट्रोल अफसर के अलावा अजय सिंह, मो मासूम खान, सोनू शंकर, पंकज सिंह, सौरव सिंह, रामू सिंह, मो जमाल खान सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

