11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ से गिरने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

वीरपुर प्रखंड के नौला वार्ड नंबर 21 में पेड़ से गिरकर घायल हुए 48 वर्षीय अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वीरपुर. वीरपुर प्रखंड के नौला वार्ड नंबर 21 में पेड़ से गिरकर घायल हुए 48 वर्षीय अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान नौला निवासी राजकुमार, पिता बिरंची यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार राजकुमार एक सप्ताह पूर्व गांव में ही कटहल का पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. इसी दौरान वे अचानक नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी कमर की हड्डी टूट गई और गंभीर चोटें आईं. प्रारंभिक उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया, इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान चिकित्सक ने गंभीर लापरवाही बरती, जिससे राजकुमार की हालत बिगड़ती गई. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर से इलाज का पुर्जा मांगने पर भी उन्होंने पर्चा उपलब्ध नहीं कराया. जिससे परिजनों का संदेह और बढ़ गया. गुरुवार की इलाज के दौरान राजकुमार ने दम तोड़ दिया. शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. पत्नी सुनीता देवी सहित परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. इधर घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही मृतक के परिवार वालों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि प्रदान की. शुक्रवार की सुबह सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार, नौला पैक्स प्रबंधक राम पुकार यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कई ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel