बेगूसराय.
एनएच 31 फोरलेन पर सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित सिंघौल पासीखाना के पास सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी परमानंद महतो के पुत्र विपिन महतो (38) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विपिन महतो राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. रोज की तरह वह साइकिल से काम करने उलाव जा रहा था. इसी दौरान सिंघौल पासीखाने के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप भान ने कुचल दिया. इसके बाद इसके बाद पीछे आ रही एक बड़ी गाड़ी भी पिकअप से टकरा गयी. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही सिंघौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव एवं साइकिल सहित दोनों वाहन को जब्त कर लिया.स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी करने के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्जबखरी.
थाना इलाके के गांव में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बीते 12 मार्च को उक्त छात्रा स्कूल से लौट रही थी. इस बीच गांव का ही एक युवक उसे गलत नीयत से पास के खेत में ले गया. जहां उसके कपड़े फाड़ दिये गये. इसके बाद शोर शराबा करने पर आसपास के लोग जुट गये. जिसके बाद आरोपित युवक वहां से फरार हो गया. शिकायतकर्ता ने कहा है कि 15 मार्च को जब इसकी शिकायत करने के लिए जब आरोपित के घर पर गए तो आरोपी के दादा समेत परिवार के अन्य सदस्य लड़ाई-झगड़ा करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये. नाबालिग लड़की के पिता दिव्यांग है, उन्होंने आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है. इधर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

