बीहट. आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम स्थित सर्वमंगला आश्रम परिसर में शनिवार को कीर्तन सम्राट बिन्देश्वरी सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनाते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया. राष्ट्रकवि दिनकर फिल्म सिटी बेगूसराय द्वारा आयोजित कीर्तन सम्राट बिन्देश्वरी सिंह सम्मान-2025 कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्म अभिनेता सह राष्ट्रकवि दिनकर फिल्म सिटी के संस्थापक अमिय कश्यप ने की. महर्षि चिदात्मन वेद विज्ञान न्यास के उपसचिव प्रो पी के झा प्रेम ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया.इसके पूर्व स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य में मुख्य अतिथि तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार, रविन्द्र ब्रह्माचारी, नप बीहट उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,कीर्तन सम्राट के पौत्र संतोष कुमार बादल सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कीर्तन सम्राट एवं दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि कीर्तन सम्राट संत बिंदेश्वरी बिहार के गौरव थे. उनकी स्मृति में बीहट में भव्य द्वार का निर्माण अगली पुण्यतिथि तक कराया जायेगा. साथ ही उनके द्वारा गाए भजन कैसेट या फिर जो उनकी स्मृति है. सभी को लेकर नये युग के मुताबिक बनाकर नये युवा पीढ़ी को कीर्तन गीत और उनकी आवाज और शैली से अवगत कराया जाएगा.साथ ही उनकी स्मृति में और जो कुछ भी विकास कार्य होगा वो किया जायेगा ताकि आने वाले पीढ़ियों के लिए उन्हें जीवंत बनाए रखा जा सके.उन्होंने कहा कीर्तन सम्राट ने बेगूसराय व बिहार में कीर्तन शैली की नींव रखी थी. वहीं स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि कीर्तन सम्राट संत बिंदेश्वरी हमारी संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ संवाहक थे. उनके द्वारा गाए जाने गीत संगीत का प्रवाह अद्वितीय था.हमें अतीत के गौरव को याद रखने की जरूरत है. उनके स्थान को दर्शनीय स्थल बनाया जाये. वही उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि कीर्तन हमें मिट्टी और संस्कार से जोड़ता है. स्मारिका का विमोचन के बाद युवाओं को उनके बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा.आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से कीर्तन सम्राट बि़न्देश्वरी सिंह के सम्मान में दिव्य पुरुष स्मारिका का विमोचन किया. इस दौरान मीडिया सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता को आगत अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कीर्तन सम्राट के शिष्य पंडित जगमोहन ठाकुर ,अशोक शरण व्यास, नीलमणि,प्रवीण प्रियदर्शी,रामकृष्ण, रामाश्रय सिंह, दिनकर फ़िल्मसिटी के सदस्य रंजीत गुप्त, राजीव कुमार वत्स, देवानंद सिंह, बबलू आनंद, सरोज कुमार चौधरी, सुभाष ईश्वर कंगन, संजीत मुन्ना, सुमन ईश्वर, डॉ ललन सिंह, देवानंद, रामाशीष सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

