ePaper

कर्पूरी ठाकुर ने वंचित समाज के लिए आजीवन कार्य किया : राजवंशी महतो

24 Jan, 2026 9:45 pm
विज्ञापन
कर्पूरी ठाकुर ने वंचित समाज के लिए आजीवन कार्य किया : राजवंशी महतो

एक गरीब घर में जन्मे भारत रत्न व जननायक कर्पूरी ठाकुर ने आजीवन शोषित पीड़ित वर्ग के लिए काम किया.

विज्ञापन

खोदावंदपुर. एक गरीब घर में जन्मे भारतरत्न व जननायक कर्पूरी ठाकुर ने आजीवन शोषित पीड़ित वर्ग के लिए काम किया. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में अनिवार्य अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता का समाप्त कर अधिक से अधिक छात्रों के मैट्रिक परीक्षा पास करने का रास्ता खोल दिया. उन्होंने आरक्षण लाकर शोषित पीड़ित समाज को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया. स्व. कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती समारोह के मौके पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजवंशी महतो ने यह बातें कही. खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उनके नाम का शिलापट लगाते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज राजनीति पैसा के बदौलत किया जाता है. गरीब आदमी आज विधायक नहीं बन सकता. आज यदि कर्पूरी ठाकुर जीवित होते तो विधानसभा नहीं पहुंच पाते. उन्होंने कहा कि आज वोट खरीदा जाता है. जनता का विश्वास नहीं जीता जाता. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के आदेशों पर चलने की जरूरत बताया. इस मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्व कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व कर्पूरी ठाकुर को गरीबों का मसीहा बताया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया. कार्यक्रम में युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, भाकपा के अंचलमंत्री उदय चन्द्र झा, मिडिया प्रभारी बलवंत कुमार यादव, राजद नेता उमेश यादव, हरेराम महतो, मोहम्मद शकील, रामप्रीत यादव, नवीन कुमार झुना, ध्रुव दास, सुरज महतो, राजाराम राजेश, अभिषेक सान्धयाल उर्फ बमबम, उपेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार थे : रूदल राय

बेगूसराय. जिला जनता दल यू के कर्पूरी सभागार में भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शताब्दी वर्ष के रूप में मनायी गयी. मौके पर बिहार प्रदेश जदयू के नेता सह विधायक मनीष कुमार, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार, पूर्व प्रवक्ता अरुण कुमार महतो, वरीय नेता नंदलाल राय, बीहट नगर परिषद की अध्यक्ष जदयू नेत्री बबीता पासवान, वरीय नेत्री शकुंतला गुप्त, अतिपिछड़ा जदयू जिलाध्यक्ष डॉ सीताराम ठाकुर ने भी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार थे. आज हमलोग उनकी जयंती उत्सव के रूप में मना रहे हैं. मौके पर वरीय नेता विकाश कुशवाहा, निगम पार्षद सह जदयू नेता गौरव राणा, युवा अध्यक्ष पंकज राय, युवा नगर अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, पूर्व प्रवक्ता बीरेंद्र पटेल, महानगर उपाध्यक्ष अजय पासवान, प्रदेश महासचिव अर्चना कुमारी, मोनिका कुमारी, रामराज महतो, गंगा यादव, प्रमोद चौधरी, मनीष कुमार, मो जियाउलाह, शम्भू सिंह, नवल कुमार, बैकुंठ सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो सरफराज, अरुण गांधी, अशोक कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, नीरज पाली, युवा नेता सुनील कुमार, युवा प्रवक्ता मो मिजान रिजवान सहित सैकड़ों जदयू के नेता ने पुष्प अर्पित कर भारत रत्न जननायक कर्पूरी जी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को याद कर दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय. शहर के बीचो-बीच नौरंगा पुल स्थित डॉ लोहिया कर्पूरी आश्रम में शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वावधान में गुदरी के लाल जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वी जयंती श्रद्धापूर्ण व सम्मानपूर्वक मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव जेपी सेनानी वा संपूर्ण क्रांति मोर्चा के शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर सीताराम शास्त्री, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अशोक यादव, राजद नेत्री क्रांति सिंह, राजेंद्र महतो, ज्योति कुमार पाठक, किशोर महतो, उमेश महतो मिथुन महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MANISH KUMAR

लेखक के बारे में

By MANISH KUMAR

MANISH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें