21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिहार के इस जिले में 15 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप

Job Camp in Bihar: श्रम संसाधन विभाग की तरफ से निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी दिव्यांगों को लगातार रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस कड़ी में एक बार फिर 15 सितंबर को बेगूसराय जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

Job Camp in Bihar: श्रम संसाधन विभाग की तरफ से निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी दिव्यांगों को लगातार रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस कड़ी में एक बार फिर 15 सितंबर को बेगूसराय जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 25 बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.

यहां लगेगा जॉब कैंप

मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग जनों के लिए नियोजन सहायता योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग की जिला नियोजनालय की तरफ से पनहांस चौक के पास आईटीआई कैंपस में स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें निजी क्षेत्र की कंपनी इंस्टा कार्ट सर्विस लिमिटेड भाग लेगी.

25 युवकों को रोजगार मिलेगा

बता दें कि इस जॉब कैंप में 25 युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. इस कैंप में डिलीवरी बॉय के पद पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है. चयनित युवाओं का वेतन 15 से 20 हजार रुपए तक हेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेगूसराय होगा जॉब लोकेशन

चयनित युवाओं का जॉब लोकेशन बेगूसराय ही होगा. जॉब कैंप में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है. इच्छुक दिव्यांग 15 सितंबर को 11 बजे तक बायोडाटा के साथ तय स्थल पर पहुंच जाएं. ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग युवक जॉब कैंप में भाग लेकर फायदा ले सकें, इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से चलने वाली दो ट्रेनों को मिला नया स्टॉपेज, कोरोना के वक्त से बंद था ठहराव

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel