Bihar Train: बिहार के नालंदा जिले के सिलाव और पावापुरी रोड पर जल्द ही श्रमजीवी एक्सप्रेस और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने जा रहा है. रेल मंत्रालय से इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की औपचारिक अनुमति मिल चुकी है.
लगातार मांग के बाद सेवा बहाल का निर्णय
मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 महामारी के बाद से श्रमजीवी एक्सप्रेस का सिलाव स्टेशन पर ठहराव बंद हो गया था. जिसके बाद से स्थानीय व्यापारियों, छात्रों, किसानों और मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सांसद कार्यालय से इस सेवा को बहाल करने की लगातार मांग की जा रही थी.
पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि सिलाव एक ऐतिहासिक स्थान है. इसका नई दिल्ली के साथ बेहतर संपर्क मिलने से यहां का प्रसिद्ध खाजा व्यापार और अन्य स्थानीय कारोबार को नई राह मिलेगी. जैन तीर्थस्थल पावापुरी और सिलाव में विभिन्न धर्मों के अनुयायी आते रहते हैं. पावापुरी रोड हॉल्ट पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहरने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधा
बता दें कि पावापुरी भगवान महावीर का निर्वाण स्थल है और यह जैन समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है. बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के यहां ठहरने से पावापुरी और नवादा जिले में जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इससे न सिर्फ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों को राहत, अब बिहार के इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी सियालदह-बलिया और हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस

