35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मणिपुर को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में टूर्नामेंट के सातवें दिन महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच शाम चार बजे से झारखंड और मणिपुर के बीच खेला गया.

तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में टूर्नामेंट के सातवें दिन महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मैच शाम चार बजे से झारखंड और मणिपुर के बीच खेला गया. जाएगा. दोनों टीमों ने पूरे लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मैच का विधिवत शुरूआत एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. महिला वर्ग के सेमीफाइनल का यह दुसरे सत्र का मैच निर्धारित समय साढ़े सात बजे शुरू हुआ. लाल जर्सी में झारखंड की टीम और पीली जर्सी में मैच खेलने के लिए पूरे उत्साह के साथ मैदान पर उतरी. एक दुसरे को हराकर फाइनल में प्रवेश के लिए खेले जाने वाले इस शानदार मुकाबला में झारखंड की टीम शुरुआत से ही काफी जोश और आत्मविश्वास से लावरेज देख रही थी. वहीं झारखंड टीम के खिलाड़ी 11 नंबर जर्सी रीना कुमारी ने मैच के 10 वां मिनट में पहला गोल करके अपनी टीम बढ़त दिलाई और फिर झारखंड टीम की खिलाड़ियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं झारखंड टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 12 टीना टोपा ने 21 वां मिनट में दुसरा गोल, 07 नंबर जर्सी बबीता कुमारी ने 25 वां मिनट में तीसरा गोल, 03 नंबर इलीजावेड इक्का ने 33 वां मिनट में चौथा गोल एवं झारखंड टीम की खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 अल्फा केनडुलना ने 49 वां मिनट में पांचवा गोल करके अपनी टीम को 5-0 से अजय बढ़त दिला दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड की पूरी टीम गजब के लय में एकताबद्ध होकर पूरा मैच खेली और झारखंड ने मणिपुर की मजबूत टीम को एकतरफा मुकाबला में 5-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंचने वाली दुसरी टीम बनी. पूरे मैच में मैच कमीश्नर अरविंद भट्टाचार्य ने निर्विवाद निर्णय दिये. इस तरह 13 मई को महिला वर्ग का होने वाला फाइनल मुकाबला झारखंड और तामिलनाडु के बीच खेला जाएगा. वहीं 12 मई को पुरूष फुटबॉल सेमीफाइनल मुकाबला सुबह उड़ीसा और मिजोरम के बीच एवं दूसरा सेमीफाइनल शाम चार बजे से झारखंड और मेघालय के बीच मैच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel