10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स अध्यक्षों की बैठक में गेहूं खरीद को लेकर दिये गये निर्देश

प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया.

नावकोठी. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया.उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से रबी विपणन के तहत गेहूं अधिप्राप्ति प्रारंभ है.न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर से इच्छुक किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति करनी है.इसके लिए विष्णुपुर पंचायत में 02 रैयत किसान, हसनपुर बागर पंचायत में 05 रैयत किसानों ने, महेशवाड़ा पंचायत में 01 रैयत किसान ने, नावकोठी पंचायत में 01 रैयत किसान ने, पहसारा पूर्वी पंचायत में 03 रैयत किसान, 01 गैर रैयत किसान ने, पहसारा पश्चिमी पंचायत में 01 रैयत किसान ने तथा समसा पंचायत में 05 रैयत किसान तथा 01 गैर रैयत किसान ने विभागीय पोर्टल पर गेहूं अधिप्राप्ति हेतु निबंधन कराया है.

गेहूं की खरीद में तेजी लाने का निर्देश

सभी पैक्स को गेहूं अधिप्राप्ति हेतु एक लाॅट खरीदने का लक्ष्य देते हुए सीसी भी कर दिया गया है.पांच दिन बीत जाने के बाद भी इन पैक्स के माध्यम से एक छटांक गेहूं अधिप्राप्ति नहीं हो पायी है.यह खेद का विषय है.उन्होंने गेहूं अधिप्राप्ति में गति लाने का निर्देश दिया. उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि पैक्स के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की प्रक्रिया जटिल है. किसानों को अपने ही खर्च पर अपने ही जूट की बोरी में पैक्स गोदाम तक गेहूं पहुंचाना होगा.गेहूं तौल के 48 घंटे के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करने की प्रक्रिया है.अभी खेतों पर ही व्यवसायी 2600 रूपयै से 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीद कर रहे हैं.खरीदने के साथ ही भुगतान कर दिया जाता है.इन्हें ढुलाई भाड़ा के साथ साथ बोरी के लागत मूल्य की भी बचत हो रही है.इससे किसान पैक्स गोदाम की ओर रूख नहीं कर रहे हैं. गेहूं की तैयारी भी पूरी तरह से नहीं हो पाया है.छोटे किसानों ने कम रकबे की गेहूं की कटाई किये है.बड़े किसानों द्वारा गेहूं की कटाई तथा तैयारी नहीं हुई है.गेहूं का आच्छादन मक्का के तुलना में कम रकबे में है. मौके पर मनोहर कुमार, अशोक कुमार, महेश महतो, राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, रामशंकर सिंह, रणवीर कुमार, संजीव सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel