बखरी. पुलिस अधीक्षक मनीष ने सोमवार को बखरी अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. एसपी ने निरीक्षण के दौरान अनुमंडल के सभी थानों में लंबित एसआर कांडों की समीक्षा कर एसडीपीओ कुंदन कुमार को कांडों के निष्पादन का निर्देश दिये हैं. एसपी ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी,मासिक कार्य विवरणी समेत विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया. पंजियों को अद्यतन संधारित रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र पर सघन चौकसी बरतने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण को लेकर निरंतर गश्ती अभियान चलाने की बात कही है. उन्होंने शराब तस्करी पर रोकथाम एवं आमजनों में विश्वास बहाली को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. साथ ही आगामी पर्व ईद और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही है. इससे एसपी ने एसडीएम सन्नी कुमार सौरव से भी अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गयी. मौके पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी आदि मौजूद थे.
चेरियाबरियारपुर. रविवार को थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने चेरिया बरियारपुर गांव में छापेमारी कर रंगदारी कांड के फरार एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना कांड संख्या 105/24 के प्राथमिकी अभियुक्त मटिहानी थाना क्षेत्र के छितनौर हाल मुकाम चेरिया बरियारपुर निवासी शिवनाथ सिंह के पुत्र निलेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है. जिसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
बाइक चोर रंगे हाथ गिरफ्तार
बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के मुख्य द्वार से बाइक चुराते चोर को आमलोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना नगर थाने को दी. बताया जाता है की चोर के पास से मास्टर चाभी और हेलमेट भी बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है