बखरी. प्रखंड क्षेत्र की घाघरा पंचायत में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्देश्य मनरेगा के तहत संचालित बागवानी एवं तालाब निर्माण कार्य को अधिक प्रभावी और लाभकारी बनाना है, ताकि किसान अपनी आजीविका को सशक्त बना सकें.कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को बागवानी प्लांटेशन, मत्स्य पालन और तालाब निर्माण से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी गई. बताया गया कि वैज्ञानिक तकनीकों और समुचित योजना के साथ योजनाओं को अपनाकर किसान अधिक उत्पादन और आय प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर प्रदान संस्था से आरिफा फारूकी, सेविक दास, एसएम संजीत कुमार महतो, भवेश कुमार आदि थे. पंचायत स्तर से मुखिया नंदकिशोर तांती, पंचायत रोजगार सेवक राजेश कुमार, वार्ड सदस्य सह किसान सिकंदर कुमार, पिंकेश कुमार, बीएफटी संजय कुमार, रीता कुमारी, कुमारी खुशबू रानी, सुप्रिया कुमारी, मधु कुमारी आदि मौजूद थे. करीब 50 किसानों ने इस कार्यशाला में भाग लिया और विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त किया. किसानों ने यह संकल्प लिया कि वे तालाब निर्माण, मत्स्य पालन एवं बागवानी को बेहतर तकनीक से अपनाकर अपनी खेतों में उत्पादन और आमदनी को बढ़ाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

