बीहट. शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति बरौनी की बैठक बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मरम्मति योग्य सभी नल-जल की योजनाओं का निरीक्षण कर अविलंब क्रियाशील करने का निदेश, लंबित राशनकार्ड निर्गत करने, बभनगामा पंचायत में लंबित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, किसानों को उचित मूल्य पर खाद- बीज उपलब्ध कराने, सभी पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का भूमि चयनित कर एनओसी देने, पंचायती राज विभाग के 22 नल-जल योजनाओं के अनुरक्षक को मानदेय एवं बिजली बिल भुगतान करने तथा अक्रियाशील सोलर स्ट्रीट लाइट की जांच कर अविलंब क्रियाशील कराने का निदेश दिया गया. किसानों का धान अधिप्राप्ति सहित सभी पदाधिकारी को अपने विभागीय योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बरौनी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, बीपीआरओ रूपेश कुमार,कृषि पदाधिकारी आयुष सिंह, एमओ संजीव कुमार, बीडब्ल्यूओ बैजू पासवान, मनरेगा पदाधिकारी मुकेश, स्वाति कुमारी, अमित कुमार, सुमन प्रभा, प्रियब्रत आजाद प्रखंड समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

