9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी ने आरोपित के घर से दो लाख 40 हजार रुपये किया बरामद, शातिर अटैची लिफ्टर फरार

ट्रेन में सफर कर रहे एक रेल यात्री से चलती ट्रेन से लगभग छह लाख रुपये नगद लेकर शातिर अटैची लिफ्टर चोर घटना के 17 दिन बाद भी फरार है.

बरौनी. ट्रेन में सफर कर रहे एक रेल यात्री से चलती ट्रेन से लगभग छह लाख रुपये नगद लेकर शातिर अटैची लिफ्टर चोर घटना के 17 दिन बाद भी फरार है. अटैची लिफ्टर शातिर चोर की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत शोकहारा एक पंचायत निवासी मो मुन्ना मियां के पुत्र मो कयूम के रूप में कर ली गयी है. जिसकी जीआरपी पुलिस को दर्जनों संगीन मामलों में तलाश है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 06 जून को 15227अप यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे पीड़ित रेल यात्री तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुवारी टोला निवासी शोभाकांत तिवारी के लगभग 42 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार तिवारी ने जीआरपी बरौनी पोस्ट थाना में आवेदन देकर चलती ट्रेन से 06 लाख रुपये भरा उनका लगेज लेकर फरार के संबंध प्राथमिकि दर्ज करायी थी. जीआरपी पुलिस ने अपने रजिस्टर में वांछित अपराधियों की जैसे ही तस्वीर पीड़ित यात्री को दिखाया उसने तस्वीर देखते ही घटना में शामिल अपराधी की पहचान कर ली. उसके बाद रेल पुलिस ने अपनी तकनीकी टीम की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जिसमें जीआरपी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. जीआरपी पुलिस ने आरपी के घर से को 02 लाख 40 हजार रुपये बरामद करने में सफलता जरूर पायी है. इस संबंध में पीड़ित यात्री आवेदक अमरजीत तिवारी ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 15227 अप यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बातानुकूलित बोगी संख्या एवन बर्थ संख्या 38 पर सवार होकर बरौनी के लिए विशाखापट्टनम चला था. लेकिन 06 जुन को जब उसकी आंखें खुली तो उक्त ट्रेन बरौनी जंक्शन से खुल चुकी थी. जिस कारण वह अगला स्टेशन समस्तीपुर में उतरने के लिए अपना सामान गेट के पास रखना प्रारंभ कर दिया. इसी बीच बरौनी जंक्शन के पश्चिमी गुमती 07 बी के बाद आउटर के आसपास दुलरुआ धाम पोखर के सामने एक उचक्का ने उक्त बोगी में चढ़कर गेट पर रखा हुआ समान लॉगेज लेकर ट्रेन से कूद गया. यह देखते ही पीड़ित भी जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन से कूदकर चोर का पीछा करने लगे. इसी बीच जैसे ही वह दुलरूआ धाम पोखर परिसर पहुंचे कि भाग रहे चोर के इशारे पर वहां बैठे अपराधी ने पीड़ित यात्री को रोकलिया और पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पर्स में रखे हुए 10 हजार रुपये नगद आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, एटीएम कार्ड आदि भी लेकर फरार हो गये. जिसकी सूचना पीड़ित यात्री ने रेल राजकीय थाना पुलिस को लिखित रूप में दी. इस संबंध बरौनी अंचल जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दर्जनों मामलों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं स्थानीय लोग कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, भाजपा नेता गोपाल चौधरी, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, समाजसेवी चुन्नु गुप्ता, विहिप के रौशन मिश्र आदि ने बताया कि रेल व सिविल में चोरी छिनतई की अधिकतम घटनाओं का शातिर चोर और अटैची लिफ्टर का दुलरूआ धाम पोखर पनाहगार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें