40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गरीब भूमिहीन परिवार को जमीन, आवास व रोजगार दे सरकार : माले

डंडारी पंचायत के वार्ड संख्या 8 शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार यादव ने किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

डंडारी. डंडारी पंचायत के वार्ड संख्या 8 शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार यादव ने किया. बैठक में शामिल कार्यकताओं को पार्टी के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जनता का काम बैगर रिश्वत लिए होता ही नहीं है. आवास और रोजगार कार्ड बनाने में भी रकम की उगाही हो रही है. इसी तरह जमीन का राजस्व रसीद हो या परिमार्जन या दाखिल-खारिज का काम हो बगैर नजराना लिए काम आगे बढ़ता ही नहीं है. मनरेगा योजना में भी मजदूरों को काम के बकाए राशि का भुगतान लंबित है. भाकपा माले कार्यकर्ता लगातार आंदोलन के माध्यम से इन सवालों को उठा भी रही है. लेकिन सरकार और उनके अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अगर समय रहते भाकपा माले कार्यकर्ताओं की आवाज को अनसुनी की जाती है तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी. बैठक को संबोधित करते पार्टी के प्रखंड सचिव रामकुमार तांती ने कहा कि सभी पंचायत में सरकारी जमीन पर्याप्त रूप से उपलब्ध है लेकिन अंचल अधिकारी के इच्छा शक्ति के अभाव में गरीबों को जमीन नहीं मिल पा रही है. उन्होंने यह मांग किया कि 95 लाख गरीब परिवार को स्वरोजगार के योजना अंतर्गत 2-2 लाख रुपये सरकार उपलब्ध कराएं. इसके लिए हजारों की संख्या में गरीब व दलित परिवार के सदस्यों द्वारा आवेदन भी भड़ा गया है. लेकिन सरकार अब लॉटरी सिस्टम से देने की बात कहकर गरीबों के साथ कोरा मजाक कर रही है. जो गरीबों के साथ बहुत बड़ा धोखा है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली, सड़क और डंडारी प्रखंड के समग्र विकास के मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन तेज करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर गीता देवी, माला देवी, अरुण मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel