Bihar News: बिहार में बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास नहर से 19 वर्षीय छात्रा शिवानी कुमारी का शव मिला. दो दिन पहले से लापता यह छात्रा अपने नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी.
घास लाने निकली और फिर नहीं लौटी
शिवानी शुक्रवार दोपहर अपने घर से गाय के लिए घास काटने खेत की ओर गई थी. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. रविवार सुबह ग्रामीणों ने डंडारी नहर में तैरता हुआ शव देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पिता की मौत के बाद नाना-नानी के घर रह रही थी
ग्रामीणों के अनुसार, शिवानी के पिता का निधन करीब दस साल पहले हो गया था. तब से वह अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर डंडारी गांव नवटोलिया में रह रही थी. मां की देखरेख में वह पढ़ाई कर रही थी और परिवार को उसकी उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें थीं.
परिजनों में कोहराम, गांव में शोक
शव की पहचान होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई. मां और नाना-नानी का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. पूरे माहौल में मातमी सन्नाटा छा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह शिवानी अचानक लापता हुई और फिर नहर से शव मिला, उसने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही डंडारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा की मौत हादसा है या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश.
Also Read: बिहार में फिर उफनाई गंगा, बक्सर में बढ़ा नदी का जलस्तर तो रामरेखा घाट पर पितृपक्ष को लेकर बढ़ी चिंता

