बेगूसराय. बेगूसराय सदर प्रखंड के खम्हार स्थित गौतम धाम में हिंदू नव वर्ष प्रवेश उत्सव और महर्षि गौतम जन्मोत्सव कार्यक्रम घूमधाम से संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष राममिलन सिंह और संचालन सेवानिवृत शिक्षक रामविलास सिंह ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया. मौके पर रामबाबू सिंह ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नव संवत्सर का प्रवेश आरंभ होता है. यही हिंदू वर्ष माना जाता है. इस मौके पर प्रो बलभद्र झा और पंडित टुनटुन मिश्रा द्वारा स्वस्तिवाचन और महर्षि गौतम के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ अनुष्ठान आरंभ हुआ. इस मौके पर नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि गौतम धाम का यह आयोजन अपनी स्वर्णिम परंपरा, संस्कृति, अध्यात्म और धार्मिक सुचिता के संरक्षण एवं संवर्धन का केवल आलोक स्तंभ ही नहीं है, बल्कि जन जागृति का भी केंद्र बिंदु है. इस मौके पर मेयर पिंकी देवी एवं पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि सचमुच में गौतम धाम जिला का उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के साथ-साथ धार्मिक स्थल के रूप में आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया है. इस मौके पर ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह बेगूसराय के बुद्धजीवियों व समाजसेवियों ने गौतम धाम को सार्वजनिक रूप से कन्या विवाह एवं उपनयन का एक मात्र स्थल घोषित कर सामाजिक कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक की बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में राज्य में अव्वल अंक लाने वाले हिटलर कुमार को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष शिवनंदन सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, नारायण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है