बखरी. बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में 27 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय गणेश मेले की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह आयोजन 29 अगस्त तक चलेगा और श्रद्धालुओं व सांस्कृतिक प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा. मेला संयोजक दिलीप केशरी ने बताया कि मेले की शुरुआत 27 अगस्त को सुबह 6 बजे श्री गणेश मंगल ध्वज यात्रा से होगी, जो नगर भ्रमण के बाद मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी. सुबह 10 बजे भगवान गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति की पूजा-अर्चना की जायेगी. दोपहर 4 बजे मेले का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा. इसके बाद शाम 5 बजे स्थानीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा भक्ति भाव से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी. 28 और 29 अगस्त को दो दिवसीय धार्मिक कथा वाचन का आयोजन होगा, जिसे पूर्व सहायक पुलिस पदाधिकारी शंकर मंडल श्रद्धालुओं को सुनायेंगे. दोनों दिन रात्रि 7 बजे से बिहार के प्रसिद्ध महाकाल ग्रुप द्वारा ऐतिहासिक झांकियों का प्रदर्शन और भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवियों और श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

