10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-रिक्शा व बाइक की टक्कर में चार घायल, एक की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार में सोमवार की रात को इ- रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गये.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बैंक बाजार में सोमवार की रात को इ- रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. टक्कर की आवाज सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन मे सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भेजा गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर इ- रिक्शा सवार एक घायल युवक को समुचित उपचार हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रानी-एक पंचायत के बैंक बाजार में हुआ हादसा

घायल की पहचान बलिया निवासी विष्णुदेव दास के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और विष्णुदेव दास की पत्नी 55 वर्षीय अनुपी देवी एवं मोटरसाइकिल सवार मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा निवासी राजेश पासवान का 15 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार और उसका साथी 20 वर्षीय साजन कुमार के रूप में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इ- रिक्शा बछवाड़ा से समसा की ओर जा रही थी तभी समसा की तरफ से तेज रफ़्तार मोटरसकिल ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सड़क पर पलट गया. जिस कारण इ- रिक्शा के बगल से बैठे यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टोटो सवार घायल महिला ने बताया कि हम सभी संबंधी के यहां शुभ कार्य में जहानपुर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel