10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में चार घर जले, नकदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति राख

बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से हुई भीषण आगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गया.

खोदावंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से हुई भीषण आगलगी की घटना में चार घर जलकर राख हो गया. इस घटना में सिरसी गांव के वार्ड 09 निवासी ठीठर साह व उनके पुत्र विपिन साह, पड़ोसी रामेश्वर दास की पुत्री चंद्रकला देवी एवं मोहम्मद जान का पुत्र मोहम्मद अली हसन का घर जल गया. पिता-पुत्र के एसबेस्टसनुमा घर में रखा नगदी, जेवरात, आवश्यक दस्तावेज, कपड़ा, बर्तन, अनाज, जलावन सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों में अफरातफरी मच गयी और सैकड़ों लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. तथा किसी ने घटना की सूचना खोदावंदपुर थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण अग्निशमन को घटनास्थल पर भेज दिया, जब आग पर नियंत्रण नहीं हो सका तो चेरियाबरियारपुर, मंझौल से भी अग्निशमन को बुलवाया गया.

खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गांव की घटना

उसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं अग्निशमन के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि ठीठर साह व उनके पुत्र विपिन साह के एसवेस्टसनुमा घर में रखें लगभग 16 हजार रुपये नगद, सोना चांदी की जेवरात, अनाज, बर्तन, कपड़ा, जलावन, आवश्यक दस्तावेज जल गयी. साथ ही ठीठर साह अपने पुत्री की शादी आगामी मई माह में तय किये हुए हैं. इसी शादी की तैयारी में लाया गया समाग्री भी जल गयी. वहीं रामेश्वर दास की पुत्री चन्द्रकला देवी का एसवेस्टस नुमा मवेशी घर, दो बकरी, जलावन एवं छत्त पर रखें गेहूं की तैयार फसल जलकर भस्म हो गया. साथ ही अली हसन के छत्त पर रखा अनाज एवं जलावन भी जल गया. आगलगी की घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुराहाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगलगी की घटना में दस लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel