13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधेड़ की मौत, परिजनों ने छत से धकलने का लगाया आरोप, नामजद चार आरोपित गिरफ्तार

पंचवीर पंचायत का वार्ड आठ निवासी स्व फुलेश्वर चौधरी 48 वर्षीय पुत्र नरेश चौधरी की शनिवार को दिन में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

साहेबपुरकमाल. पंचवीर पंचायत का वार्ड आठ निवासी स्व फुलेश्वर चौधरी 48 वर्षीय पुत्र नरेश चौधरी की शनिवार को दिन में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक का पुत्र दीपक कुमार ने छत से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाते हुए छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपित पंचवीर निवासी स्व पत्थल चौधरी के पुत्र राजेन्द्र चौधरी निरंजन चौधरी तथा निरंजन चौधरी का पुत्र रितेश कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है नामजद आरोपित के घर की महिलाएं पास के कुआं पर स्नान व पूजा करने के लिए चाभी मांगने के लिए मेरे घर पर आयी. जिन्हें नरेश चौधरी ने चाभी उनके पास नहीं रहने की बात कहकर लौटा दिया. इसी को लेकर वाद-विवाद होने पर सभी नामजद आरोपित वहां पहुंच नरेश चौधरी के साथ मारपीट करने लगे और नरेश जब वहां से भागकर घर के अंदर गये तो सभी आरोपित उसका पीछा करते हुए घर के अंदर पहुंच गये. जिससे डर कर वह अपने घर के छत पर चले गये जहां सभी आरोपित भी पीछा करते हुए पहुंच गये और उसे छत के ऊपर से धकेल दिया. छत से नीचे जमीन पर गिरने से नरेश चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल पहुंचे जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. गंभीर स्थिति बताते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बाद परिजन को सौंप दिया गया है और पीड़ित परिजन से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel