गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के मालीपुर बाजार में रविवार की शाम सात बजे अपराधियों ने एक मिठाई दुकान को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी के अनुसार अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी मालीपुर बाजार स्थित कृष्णा भोग स्वीट्स के पास पहुंचे ही दुकान पर गोली चला दी. घटना के संबंध में दुकानदार किशन कुमार ने बताया कि वे उस समय दुकान पर ही मौजूद थे. अचानक हुई फायरिंग में अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली दुकान के शो केस में जा लगी, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया. गनीमत रही कि दुकानदार किशन कुमार इस हमले में बाल-बाल बच गए. फायरिंग की सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. बताया गया कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए अपराधी हथियार लहराते मालीपुर बाजार के बीचो-बीच होकर मोरतर की तरफ भाग निकला. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके.शाम ढलते ही हुई इस वारदात के बाद मालीपुर बाजार के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

