चेरियाबरियारपुर. सरकार एक ओर सरकारी दर पर रबी विपणन मौसम 2025-26 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण गेहूं 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित कर ढोल पीट रही है. इसके आलावा 11 प्रतिशत नमी से ज्यादा होने पर एक किलोग्राम प्रति क्विंटल काटने का निर्देश दिया गया है. वहीं किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति के लिए क्रयकेन्द्र खोलने में अब तक फिसड्डी साबित हो रही है. जबकि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार गेहूं अधिप्राप्ति किसान के द्वारा ऑनलाइन करने के साथ ही प्रभावी है. किन्तु प्रखंड क्षेत्र में एक भी गेहूं क्रय केंद्र अभी तक नहीं खोला जा सका है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. और किसान अपना गेहूं औने-पौने दाम 2200 से 2300 रूपये तक क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं. वहीं प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्सों मे से सरकारी घोषणा अनुसार खांजहांपुर, सकरबासा, गोपालपुर, चेेेरिया बरियारपुर, बसही, कुंभी, विक्रमपुर एवं मेहदा शाहपुर पैक्स पर गेहूं क्रय केंद्र खोला जाना है. चेेेरिया बरियारपुर के अजय सिंह, सुमन सिंह, फुचो सिंह, बसही के संजय सुमन, निरंजन कुमार, डब्लू सिंह, विक्रमपुर के शंभू सिंह, खांजहांपुर के राम दिनेश महतो, राजीव कुशवाहा, गोपालपुर के अजीत मिश्र सहित अन्य किसानों ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र नहीं खुलने से उनलोगों का गेहूं घर में पड़ा है. वहीं पैसे के अभाव में ज्यादातर किसान औने-पौने दर पर ही गेहूं बेचने को मजबूर हैं. प्रखंड के अधिकांश पैक्सों में ताले लटके हुए हैं. फलतः किसान बिचौलिए के हाथों में गेहूं बेचने को मजबूर है. परंतु अभी तक गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य सुस्त पड़ा हुआ है.
कहते हैं बीसीओ
किसानों से गेहूं खरीदने संबंधी आदेश मिला है. जिसको लेकर सहकारिता विभाग ने कैश क्रेडिट कार्ड भी बना दिया है. 01 अप्रैल से 15 जून तक चिन्हित पैक्सों के द्वारा गेहूं की अधिप्राप्ति की जाएगी. इसको लेकर किसानों को ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है. किसान पैक्स पर पहुंचेगे, तो गेहूं का क्रय किया जायेगा.मनीष कुमार, बीसीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

