22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकली बीज के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

किसान मांग मार्च को संबोधित करते हुए जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि देश में कम्पनी राज के कारण कृषि खेती और किसानी के ऊपर हमला तेज हो गया है.

बेगूसराय

. नकली बीज को लेकर बेगूसराय जिला पार्षद एवं समन्वयक मक्का उत्पादक किसान संघर्ष समिति अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में मक्का उत्पादक किसानों का एक आक्रोशपूर्ण मांग मार्च संयुक्त कृषि भवन बेगूसराय स्थित बेगूसराय जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया. इस मौके पर किसानों ने पायनियर एवं अन्य कंपनियों के नकली एवं फर्जी बीज के कारण क्षतिग्रस्त मक्का फसल का 75000 प्रति बीघा क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलवाना सुनिश्चित करने, मक्का फसल की क्षति के लिए जिम्मेदार पायनियर एवं अन्य कंपनियों के ऊपर न्यायोचित कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने, खाद बीज की जमाखोरी,कालाबाजारी एवं मिलावटखोरी पर रोक लगाने, खाद बीज थोक विक्रेताओं की मनमानी लूट के साथ साथ उनके द्वारा गैर जरूरी उत्पादों और दवाओं को जबरन खरीदने को मजबूर करने के अवैध कारनामों के ऊपर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया. इस आक्रोशपूर्ण किसान मांग मार्च में किसान मजदूर नेता नवल किशोर सिंह, सुधीर सिंह, छोटू कुमार, नवीन कुमार, केदार सिंह एवं राहुल कुमार गौतम कुमार सहित सैकड़ों मक्का उत्पादक किसान उपस्थित थे. आक्रोशपूर्ण किसान मांग मार्च के सभा की अध्यक्षता नवल किशोर सिंह ने किया. किसान मांग मार्च को संबोधित करते हुए जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि देश में कम्पनी राज के कारण कृषि खेती और किसानी के ऊपर हमला तेज हो गया है. ऊपर से नीचे तक बड़ी-बड़ी कंपनियों और थोक विक्रेताओं को किसानों को लूटने की खुली छूट मिली हुई है. जिसे किसानों का भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. किसान मांग मार्च के दुख दर्द को सुनने आये जिला कृषि पदाधिकारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने के अल्टीमेटम पर जिला कृषि पदाधिकारी ने शीघ्र जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिये जाने के पश्चात कार्यक्रम स्थगित करते हुए मांगें पूरा नहीं होने की अवस्था में किसान आंदाेलन तेज करने की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel