12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को उपज का भुगतान अनिवार्य रूप से 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित करें : मंत्री

बिहार सरकार के सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रमोद कुमार द्वारा बेगूसराय जिले का भ्रमण किया गया.

बेगूसराय. बिहार सरकार के सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रमोद कुमार द्वारा बेगूसराय जिले का भ्रमण किया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया. भ्रमण के दौरान मंत्री ने सहकारिता विभाग एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित योजनाओं एवं संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने धान अधिप्राप्ति कार्य में लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान अनिवार्य रूप से 48 घंटे के भीतर किया जाए. उन्होंने जिले के अक्रियाशील एवं अवक्रमित पैक्स एवं व्यापार मंडलों को पुनः क्रियाशील एवं सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. मंत्री ने यह भी कहा कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों को केवल अधिप्राप्ति कार्य तक सीमित न रखते हुए उन्हें खाद-उर्वरक वितरण, जन वितरण प्रणाली, कॉमन सर्विस सेंटर तथा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि उनकी कार्यक्षमता एवं आय में वृद्धि हो सके. इसके अतिरिक्त, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों की भौगोलिक स्थिति एवं स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप नई सहकारी समितियों के निबंधन की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर शंभूसेन, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ-सह-नोडल पदाधिकारी, श्री प्रभाकर कुमार, संयुक्त निबंधक, भागलपुर प्रमंडल, सत्येन्द्र प्रसाद पाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बेगूसराय तथा मिथिलेश कुमार, प्रबंध निदेशक, बेगूसराय केन्द्रीय सहकारी बैंक सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel