बेगूसराय. जिले में रमजान के एक महीने रोजा रखने के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. शहर में गांधी स्टेडियम में लोग बड़ी संख्या में सामुहिक रुप से ईद की नमाज अदा कर समाज,देश और पूरे दुनिया में अमन-चैन,शांति व सद्भावना कायम रहने की दुआएं मांगी. गांधी स्टेडियम सहित शहर के जामा मस्जिद बेगूसराय, कचहरी चौक मस्जिद, नवाब चौक पोखरिया मस्जिद, सिंघौल मस्जिद, लाड़ुआरा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों के साथ साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मस्जिद व ईदगाह पर लोगों ने नमाज पढ़ी. नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखी गयी. बच्चों को भी एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए देखा गया. नवाब चौक पर ईद को लेकर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था. लोग बड़े उत्साह के साथ वहां पहुंच कर सेल्फी ले रहे थे. गोलगप्पे व चाट समोसे के साथ साथ खिलौने की भी दुकानें सजी थी. रविवार को आकाश में चांद देखने के बाद से ही लोगों में उत्साह काफी बढ़ गयी थी. सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से ईद की शुभकामनाएं देना शुरु हो गया था. गांधी स्टेडियम में सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया थे. जब तक सामूहिक नमाज के कार्यक्रम पूरा नहीं हो गया सदर एसडीओ खुद मौके पर मौजूद रहे. मुख्य द्वारा एवं स्टेडियम के इर्द-गिर्द अन्य स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी. भगवानपुर में शांतिपूर्ण मनायी गयी ईद, एक-दूसरे के मिले गले
भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित मदनी मस्जिद, बनहारा, गेहुनी दामोदरपुर, कटहरिया, तकिया, बनहारा सहित विभिन्न मस्जिदों में सोमवार को सुबह करीब सात बजकर तीस मिनट पर नमाज अदा की गयी. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. मदनी मस्जिद के इमाम अब्दुल माबुद ने नमाज अदा करायी. वहीं इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहे. क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों के बाहर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एसआइ राजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, शोभा कुमारी सहित अन्य पुलिस बल की तैनाती देखी गयी. सोमवार को अलहे सुबह ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने मस्जिद में जाकर नमाज अदा की है. वहीं सभी लोग एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आये. रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है